रेखा ठाकुर - शिमला News

3:57:00 AM

👇हिमाचल अभी अभी👇

    👉जंगल में मिला नवजात का शव👈

शिमला
जनोघाट (ठियोग) के पास धनौट के जंगल में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमाटम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि शिशु का शव यहां कैसे आया और इसे किसने यहां पर फैंका। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

👉करोड़ों का ऋण चुकता नहीं, गुरुकुल मॉल सील👈

हमीरपुर
करोड़ों का ऋण न चुकाने पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने कार्रवाई करते हुए यहां पर एक प्रापर्टी को सील किया है। हमीरपुर के गांधी चौक के नजदीक गुरूकुल मॉल को केसीसीबी बैंक के एजीएम सुरेश कुमार वर्मा की अगुवाई में बैंक टीम व पुलिस बल की निगरानी में मल्टीप्लेक्स और मॉल को पूरी तरह से सील किया है। गौरतलब है कि गुरूकुल मॉल के मालिक के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर वर्ष 2009 में 2 करोड, 61 लाख रुपये का ऋण केसीसीबी से लिया था और गत एक वर्ष से वह ऋण नहीं चुका रहा था, जिसके चलते उस पर 3 करोड़ 55 लाख के करीब की देनदारी हो गई थी। बैंक ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानों को इसलिए सील नहीं किया, क्योंकि उनको बेच दिया था।  इस तरह बैंक के द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई की पूरे शहर में भी चर्चा है। आज सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर बाद तक चलती रही।

तीस दिन में चुकाओ पैसे
केसीसीबी के एजीएम सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि छह दुकानों को छोड़ कर सारी प्रापर्टी को सील कर दिया है। मॉल के मालिक की ओर से अगर तीस दिनों के भीतर पैसा चुकता नहीं करवाया जाता है तो बैंक सारी प्रापर्टी को बेच कर अपना ऋण पूरा कर लेगा।

रेखा ठाकुर  (शिमला)

You Might Also Like

0 comments

Popular Posts

Like us on Facebook

Flickr Images